आज युवाओं के दिल में
दिन हो या रात
चलता बस एक ही सवाल
क्या प्राप्त होगा मुझे रोजगार ||
आज का युवा
नौकरी की तलाश में
भटक रहा हर ओर
और सोच रहा
क्या मिलेगा मुझे रोजगार ||
आज का युवा
बस करता रहता
नौकरी की तलाश
और खोजता रहता एक अवसर
जिससे प्राप्त हो उसे रोजगार ||
आज का युवा
जानता नहीं अवसर तलाशने से नही
बल्कि प्राप्त समय को
सही अवसर बनाने से मिलता हैं ||
आज का युवा
सरकारी नौकरी की चाह में
बन बैठा बेरोजगार
क्या वो जानता
नही स्वरोजगार भी
तो है एक रोजगार ||
आजकल के युवा
बस करते रहते नौकरी की तलाश…….
0 Comments