बापू का सपना – शुभम द्विवेदी

बापू का सपना सच हो,
हर बच्च-बच्चेे का यही लक्ष्य हो,
पढ़े लिखे शिक्षित सब हों,
तो ये भारत भूमि धन्य हो।

राष्ट्रपिता का सपना सच हो,
सभी लोग स्वच्छ हों,
सम्पूर्ण देश स्वच्छ हो,
तो बापू का संघर्ष सच हो।

मन स्वच्छ हो,
तन स्वच्छ हो,
भूमि स्वच्छ हो,
ये पवित्र भारत माँ स्वच्छ,
बापू का सपना सच हो।।।

Post a Comment

0 Comments